मुरादाबाद में पार्षद की पत्नी एवं दामाद की सड़क दुर्घटना में मौत,चार घायल
उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के गरजिया देवी रामनगर उत्तराखंड से वापस लौटते समय मुरादाबाद के पार्षद नन्नू सैनी की पत्नी और दामाद की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई;
मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के गरजिया देवी रामनगर उत्तराखंड से वापस लौटते समय मुरादाबाद के पार्षद नन्नू सैनी की पत्नी और दामाद की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई जबकि श्री सैनी सहित चार लोग घायल हो गए।
पुलिस सू्त्रों ने बताया कि मुरादाबाद नगर निगम के वार्ड 37 (मझौला) के पार्षद नन्नू सैनी अपने परिवार के सदस्यों के साथ उत्तराखण्डा रामनगर स्थित गर्जिया देवी मंदिर में दर्शन के लिए गये थे। देवी दर्शन के बाद परिवार के सभी सदस्य सोमवार को कार से मुरादाबाद वापस लौट रहे थे । रास्ते में ठाकुद्वारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लौंगी खुर्द के पास उनकी कार का अगला टायर अचानक फट गया। जिससे कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे कैंटर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबर्दस्त की कि कार के परखच्चे उड़ गए और टक्कर के बाद कैंटर भी पलट गया।
हादसे में कार चला रहे पार्षद नन्हू सैनी के दामाद बिलारी के ग्वारो निवासी नेत्रपाल (38) और श्री सैनी की पत्नी कमला सैनी (60) की मृत्यु हो गई । दुर्घटना श्री सैनी आैर दो बच्चों सहित चार लोगों को काशीपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। श्री सैनी की हालत गंभीर देखते हुए परिजनों ने देर शाम उन्हे मुरादाबाद के कॉसमॉस अस्पताल में भर्ती कराया है। भीषण हादसे में श्री सैनी का 32 वर्षीय पुत्र दीपक सैनी बाल-बाल बच गया।