मुरादाबाद पुलिस ने किया चोर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्ता

उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद पुलिस ने अंतरजनपदीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चोरी का लगभग बत्तीस लाख रुपये का माल बरामद किया है;

Update: 2019-01-10 01:54 GMT

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद पुलिस ने अंतरजनपदीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चोरी का लगभग बत्तीस लाख रुपये का माल बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) उदय शंकर सिहं ने बुधवार को यहां बताया कि अन्तर्जनपदीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों जाफराबाद निवासी साजिद, बहोरनपुर निवासी रामपाल तथा लालपुर चौहान निवासी अशोक को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लगभग 32 लाख रुपये की कीमत का चोरी का सामान और चोरी में प्रयुक्त होने वाले दो ट्रक और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। 

उन्होंने बताया कि बरामद सामान में 53 बोरा कृषि कार्य में प्रयोग किए जाने वाला एनपीके फर्टिलाइजर खाद,18 बोरा पशुओं को खिलाई जाने वाली खल, 270 ऐशियन, बर्जर पेंट के डिब्बे,तीन तौलने वाले बाट,यंत्र,तथा दो ट्रक शामिल हैं। गिरफ्तार चोरों ने पूछताछ में बताया है कि गिरोह के सदस्यों में इमरान और ताज मोहम्मद फर्टिलाइजर तथा शराब की दुकानों की दिन में रेकी कर रात्रि में गिरोह के साथियों रिजवान तथा शकील की मदद से दुकानों में चोरी कर सामान को ट्रकों में भरकर अलग अलग स्थानों पर बेच देते हैं । आरोपी इमरान तथा रिजवान ने बडे योजनाबद्ध तरीके से गिरोह तैयार किया था। चोरी के सामान को लाने ले जाने के का काम रिजवान तथा साजिद करते हैं ।

ट्रक मालिक सद्दाम शेखजादा बताया गया है। गिरोह के फरार छह सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाश कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News