मोंटेरे ओपन टेनिस टूर्नामेंट में गरबाइन मुगुरुजा और टिमिया बाबोस के बीच होगी खिताबी जंग 

 स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा ने रोमानिया की एना बोगदन को हराकर मोंटेरे ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के फाइनल में प्रवेश कर लिया है जहां अब खिताब के लिए उनके सामने हंगरी की टिमिया बाबोस की चुनौती होग

Update: 2018-04-08 17:08 GMT

मोंटेरे।  स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा ने रोमानिया की एना बोगदन को हराकर मोंटेरे ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के फाइनल में प्रवेश कर लिया है जहां अब खिताब के लिए उनके सामने हंगरी की टिमिया बाबोस की चुनौती होगी।

शीर्ष वरीयता प्राप्त मुगुरुजा ने यहां सेमीफाइनल मुकाबले में बोगदन को 6-0, 7-5 से पराजित किया। मुगुरुजा ने पहले सेट में शानदार सर्विस लगाईं और तीन बार विपक्षी खिलाड़ी की सर्विस ब्रेक की तथा 6-0 से पहला सेट अपने नाम कर लिया।

विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर की खिलाड़ी मुगुरुजा दूसरे सेट में 5-5 की बराबरी थी लेकिन आखिर में उन्होंने रोमानियाई स्टार की सर्विस को ब्रेक करते हुए दूसरे सेट भी 7-5 से जीत लिया।

खिताबी मुकाबले में मुगुरुजा का सामना चौथी वरीयता प्राप्त बाबोस से होगा। बाबोस ने एक अन्य सेमीफाइनल में अमेरिका की सेचिया विकेरी को तीन सेटों तक चले मुकाबले में 1-6, 6-2, 6-3 से मात दी।
 

Tags:    

Similar News