संसद का मानसून सत्र जुलाई के तीसरे सप्ताह में शुरु होने के आसार
संसद के दोनों सदनों की बैठक मानसून सत्र के दौरान ही नए संसद भवन में शुरू हो सकती हैं;
By : एजेंसी
Update: 2023-06-28 23:38 GMT
नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र जुलाई के तीसरे सप्ताह में शुरू होने की आसार है।
सूत्रों के अनुसार केंद्रीय मंत्रिमंडल की संसदीय मामलों की समिति की बैठक में मानसून सत्र को लेकर चर्चा हुई है और यह बताया जा रहा है कि सत्र 17 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त तक चल सकता है। हालांकि अभी इस बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
सूत्रों का यह भी कहना है कि संसद के दोनों सदनों की बैठक मानसून सत्र के दौरान ही नए संसद भवन में शुरू हो सकती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन किया था।