कोरोना वायरस से जुड़ी एहतियात के साथ ओडिशा विस का मानसून सत्र शुरू

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के मद्देनजर सभी जरूरी एहतियात बरतते हुए ओडिशा विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार से शुरू हो गया जो अगले महीने की सात अक्टूबर तक चलेगा।;

Update: 2020-09-29 15:39 GMT

भुवनेश्वर । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के मद्देनजर सभी जरूरी एहतियात बरतते हुए ओडिशा विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार से शुरू हो गया जो अगले महीने की सात अक्टूबर तक चलेगा।

विधानसभा सत्र में भाग लेने से पहले विधानसभा के सभी सदस्यों, कर्मचारियों, सुरक्षा कर्मियों और पत्रकारों की 26 से 29 सितंबर के बीच कोरोना वायरस की जांच की गई और जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आएगी,उन्हें ही सत्र में भाग लेने की अनुमति होगी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस दौरान कुछ मंत्रियों समेत 19 विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जो मानसून सत्र में भाग नहीं ले सकेंगे। आठ दिन तक चलने वाले इस सत्र के लिए विशेष इंतजाम किये गए हैं और सदस्यों के कार्यवाही में भाग लेने के लिए असेंबली हॉल, विज़िटर गैलरी, डीवी गैलरी और स्पीकर गैलरी में सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था के साथ लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है।

इसके अलावा वायरस के प्रसार को रोकने के लिए चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा। हर विधायक की सीट के आगे एक स्थायी ग्लास शीट लगायी गयी है। सत्र की कार्यवाही को सुचारु कवरेज के लिए मीडिया कर्मियों की सुविधा की खातिर प्रोजेक्टर स्क्रीन भी लगा दी गयी है।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक विधानसभा में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए अपने आवास ‘नवीन निवास’ से ही सत्र की कार्यवाही में भाग लेंगे। जो विधायक विधानसभा भवन नहीं आकर अपने निवास ही कार्यवाही में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें भी यह सुविधा प्रदान की जायेगी।

इसी तरह से लोक सेवा भवन से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए छह विधायक विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेंगे। भाजपा के विधायक विष्णु सेठी भद्रक से घर के विधानसभा की कार्यवाही में भाग ले रहे हैं तथा निर्माण मंत्री प्रफुल्ल मल्लिक ढेंकनाल से इससे शामिल हो रहे हैं। सभा की कार्यवाही सात अक्टूबर तक प्रतिदिन दो भागों में साढ़े चार घंटे तक चलेगी।

Full View

Tags:    

Similar News