केरल में मानसून ने दी दस्तक, कई इलाकों में भारी बारिश
एक सप्ताह की देरी के बाद मानसून आज केरल पहुंच गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-08 18:40 GMT
नई दिल्ली। एक सप्ताह की देरी के बाद मानसून आज केरल पहुंच गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।
आईएमडी के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि राज्य के तटीय इलाकों में शनिवार सुबह से ही बारिश हो रही है, जिसके शाम को तेज होने की उम्मीद है।
इस बीच, स्काईमेट के निदेशक महेश पलावत ने आईएएनएस को बताया कि मानसून जुलाई के पहले सप्ताह तक दिल्ली-एनसीआर में दस्तक देगा।