मनीलांड्रिंग मामले में मोइन कुरैशी की ज़मानत मंजूर

 दिल्ली की एक अदालत ने मनीलांड्रिंग के मामले में विवादास्पद मांस कारोबारी मोइन कुरैशी की आज जमानत मंजूर कर ली।;

Update: 2017-12-12 12:54 GMT

नयी दिल्ली।  दिल्ली की एक अदालत ने मनीलांड्रिंग के मामले में विवादास्पद मांस कारोबारी मोइन कुरैशी की आज जमानत मंजूर कर ली।

पटियाला कोर्ट के विशेष न्यायाधीश अरुण भारद्वाज ने दो लाख रुपये की जमानत राशि पर आज कुरैशी की जमानत मंजूर कर ली। अदालत ने चार दिसंबर को कुरैशी की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था।

प्रवर्तन निदेशालय ने इस महीने की शुरुआत में कुरैशी की जमानत याचिका का यह कहते हुए विरोध किया था कि इससे चल रही जांच में दिक्कत आयेगी।
 

Tags:    

Similar News