धनशोधन मामले में मांस निर्यातक मोइन कुरैशी गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को कहा कि उसने धनशोधन के मामले में मांस निर्यातक मोइन कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2017-08-26 12:49 GMT

नई दिल्ली।  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को कहा कि उसने धनशोधन के मामले में मांस निर्यातक मोइन कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया। ईडी अधिकारियों ने बताया कि कुरैशी को शुक्रवार रात को गिरफ्तार किया गया। कुरैशी को शनिवार को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

ईडी ने धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत 2016 में विदेशी मुद्रा के अवैध लेनदेन और कर चोरी के लिए कुरैशी के खिलाफ मामला दर्ज किया था।कुरैशी के खिलाफ हवाला के जरिये दुबई, लंदन और यूरोप के कुछ स्थानों पर पैसे भेजने के आरोपों की जांच हो रही है।

Tags:    

Similar News