मोहनसिंह राठवा ने आज अपना पदभार संभाला
गुजरात विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के नेता के तौर पर शंकरसिंह वाघेला के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के नये नेता प्रतिपक्ष चुने गये मोहनसिंह राठवा ने आज अपना पदभार संभाल लिया;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-26 14:01 GMT
गांधीनगर। गुजरात विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के नेता के तौर पर शंकरसिंह वाघेला के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के नये नेता प्रतिपक्ष चुने गये मोहनसिंह राठवा ने आज अपना पदभार संभाल लिया।
मध्य गुजरात के छोटाउदेपुर सीट के विधायक राठवा ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी, गुजरात प्रभारी अशोक गेहलोत, राज्यसभा सांसद अहमद पटेल की मौजूदगी में पदभार संभाला।
उन्हें भी नियम के मुताबिक कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त हो गया है। उन्हें कल अहमदाबाद में पार्टी विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष चुना गया था। वाघेला ने कांग्रेस से नाराजगी के चलते पार्टी तथा नेता प्रतिपक्ष पद से हाल में इस्तीफा दे दिया था।