फीफा विश्व कप में खेलने की मोहम्मद सलाह को है उम्मीद

मिस्र के स्टार फुटबाल खिलाड़ी मोहम्मद सलाह को उम्मीद है कि वह अगले महीने से रूस में शुरू हो रहे फीफा विश्व कप में खेल पाएंगे;

Update: 2018-05-28 17:47 GMT

काहिरा। मिस्र के स्टार फुटबाल खिलाड़ी मोहम्मद सलाह को उम्मीद है कि वह अगले महीने से रूस में शुरू हो रहे फीफा विश्व कप में खेल पाएंगे।

सलाह को यूईएफए चैम्पियंस लीग के फाइनल में इंग्लिश क्लब लिवरपूल की ओर से खेलते हुए कंधे में चोट लग गई थी। उनकी गैरमोजूदगी का फायदा स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड ने बखूबी उठाया और लीवरपूल को 3-1 से मात देकर जीत हासिल की थी। 

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, 44 गोल करने वाले सलाह को चोट मैच के 25वें मिनट में लगी। 

सलाह ने ट्विट कर लिखा, "यह बेहद मुश्किल रात है, लेकिन मैं लड़ने वालों में से हूं। सभी मुश्किल स्थितियों के बाद भी मुझे उम्मीद है कि मैं रूस में खेल पाऊंगा।"

उन्होंने लिखा, "आपके प्यार और सम्मान ने मुझे मजबूत किया है। इसकी मुझे जरूरत है।"

सलाह की चोट की अभी जांच होनी है जिससे पता चलेगा की उसे ठीक होने में कितना समय लगेगा। 

14 जून से शुरू होने वाले विश्व कप में मिस्र को ग्रुप-ए में उरुग्वे, साउदी अरब और रूस के साथ रखा गया है। मिस्र का पहला मैच 15 जून को उरुग्वे से होगा। 
 

Tags:    

Similar News