मोहाली वनडे : आस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराया
सीरीज के चौथे वनडे इंटरनैशनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराते हुए सीरीज 2-2 से बराबर कर ली है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-03-10 21:55 GMT
मोहाली सीरीज के चौथे वनडे इंटरनैशनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराते हुए सीरीज 2-2 से बराबर कर ली है। भारत की ओर से मिले 359 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 47.5 ओवरों में ही जरूरी रन बना लिए।
भारत ने इससे पहले शिखर धवन (143) और रोहित शर्मा (95) की पारियों की बदौलत 9 विकेट पर 358 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
जवाब में मेहमान टीम के दो विकेट जल्दी गिर गए, लेकिन पीटर हैंड्सकॉम्ब (117) और उस्मान ख्वाजा (91) के बीच हुई 192 रनों की साझेदारी ने उसे मैच में ला दिया।
बाद में एश्टन टर्नर (43 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 84 रन) ने तूफानी पारी खेलते हुए भारत के जबड़े से जीत छीन ली।