मोदी ने गढ़वा घाट आश्रम में जाकर पूजा-अर्चना और गौसेवा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में अपने तीन दिवसीय चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गंगा किनारे ज्ञान एवं भक्ति के केंद्र गढवाघाट आश्रम जाकर आज पूजा-अर्चना और गौसेवा की। ;

Update: 2017-03-06 12:04 GMT

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में अपने तीन दिवसीय चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गंगा किनारे ज्ञान एवं भक्ति के केंद्र गढवाघाट आश्रम जाकर आज पूजा-अर्चना और गौसेवा की। लगभग 100 साल पुराने आश्रम में पहली बार पहुंचे  मोदी ने गायों को केला एवं हरा घास खिलाया।

आश्रम के प्रमुख गुरु शरणानंद महाराज को प्रणाम किया और उनके साथ बैठकर बातचीत की। इससे पहले आश्रम पहुंचने पर कई पदाधिकारियों ने रुद्राक्ष की मालाएं पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। उनके साथ कुछ खास लोगों में भाजपा के महासचिव एवं राज्य सभा सांसद भूपेंद्र यादव भी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री कल के चुनावी रोड शो एवं रैली के बाद वाराणसी के डीजल इंजन रेल कारखाना (डीरेका) के अतिथि गृह में रात्रि विश्राम किया और सुबह सड़क मार्ग से आश्रम पहुंचे। रास्ते में सड़क किनारे बड़ी संख्या में खड़े भाजपा कार्यकर्ता केसरिया टोपी एवं पार्टी का झंडे लिये स्वागत में खड़े थे, जो “मोदी-मोदी” के नारे लगा रहे थे।

मोदी ने गाड़ी में बैठे हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया। माना जाता है कि गढ़ावाघाट आश्रम से यादव एवं दलित समाज के लाखों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है।
 

Tags:    

Similar News