मोदी ने मलयाली समुदाय को नव वर्ष की शुभकमानांए दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मलयाली समुदाय को नववर्ष की शुभकामनांए दी हैं।
By : एजेंसी
Update: 2020-08-17 15:04 GMT
नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मलयाली समुदाय को नववर्ष की शुभकामनांए दी हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, “ मेरी ओर से सभी को, विशेषकर मलयाली बहनों और भाइयों को शुभकामनाएं। मैं नव वर्ष में सभी के लिए सफलता, बेहतर स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करता हूं।”
आज से चिंगम माह शुरू हुआ है जो मलयाली समुदाय विशेष रूप से केरल में नव वर्ष की शुरूआत है। श्री मोदी ने इस मौके पर मलयाली भाषा में ही टि्वट कर मलयाली समुदाय को शुभकामनाएं दी।