मोदी देश के किसानों से सीधा संवाद करेंगे

Modi, country, farmers, dialogue

Update: 2018-06-19 00:28 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को सुबह 9.30 बजे देश भर के किसानों के साथ सीधी बातचीत करेंगे। इसे देश भर के कृषि विज्ञान केन्द्रों, कॉमन सर्विस सेंटर(सीएससी), दूरदर्शन, डीडी किसान एवं आकाशवाणी के जरिए सीधा प्रसारित किया जाएगा। लोग 'नरेन्द्र मोदी एप' के जरिए भी प्रधानमंत्री के साथ संवाद कर सकेंगे। 

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने एक बयान में बताया कि पहली बार प्रधानमंत्री देश भर के किसानों से सीधा संवाद करने जा रहे हैं, जिसमें वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा होगी। उन्होंने देश भर के किसानों से इसे देखने एवं सुनने का अनुरोध किया है।

Full View

Tags:    

Similar News