मोदी भुवनेश्वर में 16 अप्रैल को करेंगे रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 अप्रैल को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में रोड शो कर पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगे;

Update: 2019-04-15 03:16 GMT

भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 अप्रैल को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में रोड शो कर पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश उपाध्यक्ष समीर महंती ने रविवार को बताया कि श्री मोदी पश्चिमी ओडिशा के संबलपुर में 16 अप्रैल को चुनावी रैली को संबोधित करेंगे जिसके बाद वह उसी दिन शाम चार बजे भुवनेश्वर में रोड शो करेंगे। 

उन्हाेंने बताया कि प्रधानमंत्री को रोड शो बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से शुरु होगा और विभिन्न जगह से होते हुए बारामुंडा ग्राउंड में खत्म होगा जहां पार्टी की ओर विजय संकल्प समावेश रैली का आयोजन किया गया है। रोड शो के दौरान पारंपरिक संगीत प्रस्तुत किए जाएंगे। 

Full View

Tags:    

Similar News