मोदी मेरठ में विजय शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अब से कुछ ही देर बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विजय शंखनाद रैली को संबोधित करने जा रहे हैं।;
मेरठ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अब से कुछ ही देर बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विजय शंखनाद रैली को संबोधित करने जा रहे हैं।
रैली में मेरठ, मुज्जफरनगर, बागपत, हापुड़ और गाजियाबाद जिले की 18 विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को वह संबोधित करेंगे। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री दोपहर करीब 1.़30 बजे शताब्दी नगर पहुंचेंगे और लगभग दो बजे से उनका संबोधन शुरू होगा। अपराह्न् 3़.30 बजे उनकी वापसी है।
सिंह ने बताया कि रैली में मेरठ जिले के सात, मुज्जफरनगर जिले के छह, बागपत जिले के तीन, गाजियाबाद जिले के मोदीनगर और हापुड़ जिले के हापुड़ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता पहुंचे हुए हैं। मंच पर इन सभी क्षेत्रों के सांसद, भाजपा प्रत्याशी, पार्टी पदाधिकारी मौजूद हैं।
प्रधानमंत्री की रैली को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से भी सुरक्षा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बड़ी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है।एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "रैली को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। पुलिस, पीएसी और रैपिड एक्शन फोर्स के जवान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।"