यूपी में मोदी की एक बार फिर लहर : कलराज

केन्द्रीय सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक बार फिर लहर चल पडी है।;

Update: 2017-02-18 14:59 GMT

लखनऊ। केन्द्रीय सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक बार फिर लहर चल पडी है।  मिश्र ने आज यहां कहा कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में  मोदी की लहर चल रही थी।

जनता ने मोदी के नाम पर उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 में से 73 सीटें जिता दी थीं। वही स्थिति विधानसभा चुनाव में बन गयी गयी है। जनता प्रधानमंत्री के नाम पर दीवानी है। सूबे में  मोदी की वजह से भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। तीसरे चरण के कल होने वाले मतदान के साथ ही बाकी बचे चुनाव में अन्य दलों की बोहनी भी शायद हो।

 मिश्र ने कहा कि चुनाव के पहले और दूसरे चरण में भी पार्टी उम्मीदवार काफी आगे रहे हैं। उन दोनो चरणों में भी भाजपा की सीटें सबसे अधिक निकलेंगी। उन्होंने कहा कि तीसरे चरण में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की स्थिति काफी कमजोर रहेगी।

मुलायम सिंह यादव की वजह से इटावा, एटा, मैनपुरी क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी (सपा) का दबदबा रहा है,लेकिन इस बार स्थिति दूसरी है।इन क्षेत्रों में भी सपा कमजाेर हुई है।इसका जबरदस्त फायदा भाजपा को मिलने जा रहा है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है। इसमें उनका मंत्रालय भी योगदान कर रहा है। केन्द्रीय मंत्री ने दावा किया कि दो साल में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों की वजह से 24 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हुए।

उन्होंने युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध नहीं कराने संबंधी विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज किया और कहा कि केन्द्र ने भाजपा की सरकार बनने के बाद विभिन्न योजनाओं में दो करोड से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये।
 

Tags:    

Similar News