अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि है मोदी की जीत : हरदीप सिंह पुरी
भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के नेता व पंजाब के अमृतसर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार हरदीप सिंह पुरी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक जीता;
चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के नेता व पंजाब के अमृतसर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार हरदीप सिंह पुरी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक जीत दिवंगत भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि और कांग्रेस के लिए एक सबक है।
पुरी ने ट्वीट कर कहा, "मोदी जी की ऐतिहासिक जीत भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के प्रति श्रद्धांजलि है और कांग्रेस के लिए एक सबक है कि जब धरती कांपती है तो बड़े-बड़े पेड़ भी गिर जाते हैं।"
मोदी जी की ऐतिहासिक विजय भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को एक श्रद्धांजलि है और कांग्रेस के लिए एक सबक कि जब धरती कांपती है तो बड़े वृक्ष भी गिर जाया करते हैं। pic.twitter.com/DDsgEGwtOL
पुरी को जाट समुदाय के वर्चस्व वाले निर्वाचन क्षेत्र में कड़ी टक्कर मिली और कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी गुरजीत औजला ने उन्हें 99,626 मतों से हरा दिया।