फरवरी महीने में त्रिपुरा और अरुणाचल का दौरा करेंगे मोदी

हवाईअड्डे के उद्धघाटन के लिए मोदी नौ फरवरी को अरुणाचल पहुंचेंगे और कई परियोजनाओं का उद्धघाटन के बाद, अगरतला के स्वामी विवेकानंद मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे;

Update: 2019-01-28 20:30 GMT

अगरतला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश का दौरा करेंगे। सरकार के एक अधिकारी ने आज इस बात की जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि होल्लोंगी हवाईअड्डे के उद्धघाटन के लिए मोदी नौ फरवरी को अरुणाचल पहुंचेंगे और कई परियोजनाओं का उद्धघाटन व आधारशिला रखने के बाद दिन के अंत में अगरतला के स्वामी विवेकानंद मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने कहा कि मोदी के दौरे के लिए इंतजामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

इंडीजीनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) और इंडीजीनस नेशनलिस्ट पार्टी ऑफ त्रिपुरा (आईएनपीटी) सहित कई जनजातीय दल नागरिकता (संशोधन) विधेयक को वापस लेने की मांग करते हुए मोदी को एक ज्ञापन सौंपेंगे।

आईएनपीटी महासचिव जगदीश देबबर्मा ने कहा कि आईपीएफटी और माकपा की त्रिपुरा राज्य उपजाति गणमुक्ति परिषद को छोड़कर कई जनजातीय दल खुमुलांग में बुधवार को एक विशाल रैली निकालेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News