मोदी कल से 4 देशों की यात्रा पर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक सप्ताह की जर्मनी, स्पेन, रूस और फ्रांस की यात्रा पर कल रवाना होंगे;

Update: 2017-05-28 15:03 GMT

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री एक सप्ताह की जर्मनी, स्पेन, रूस और फ्रांस की यात्रा पर कल रवाना होंगे।  आधिकारिक जानकारी के अनुसार 29 मई को  मोदी जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंचेंगे जहां चांसलर एंगेला मर्केल अपने सरकारी आवास मेसेबर्ग कंट्री रिट्रीट में उनका स्वागत करेंगी और दोनों नेता परस्पर हितों के मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे।

तीस मई को चांसलर और प्रधानमंत्री चौथे ‘भारत -जर्मनी अंतरसरकारी परामर्श ’की सह अध्यक्षता करेंगे। दोनों नेता एक व्यापारिक सम्मेलन में भाग लेंगे। उसी शाम मोदी जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रेंक वाल्टर स्टींमियर से मिलेंगे। 

बर्लिन के बाद 30 मई की रात में श्री मोदी स्पेन पहुंचेंगे। अगले दिन उनकी राष्ट्रपति मारिआनो राजोय के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी। प्रधानमंत्री स्पेन के राजा फिलिप षष्ठम से भी भेंट करेंगे। वह भारत में निवेश के इच्छुक स्पेन के उद्योगपतियों के साथ बैठक भी करेंगे। 

Tags:    

Similar News