शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15-16 सितंबर को उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के राष्ट्र प्रमुखों की परिषद की 22 वीं बैठक में हिस्सा लेंगे;
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15-16 सितंबर को उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के राष्ट्र प्रमुखों की परिषद की 22 वीं बैठक में हिस्सा लेंगे।
विदेश मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने बताया कि श्री मोदी उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शवकत मिर्जियोयेव के निमंत्रण पर वहां जा रहे हैं। शिखर सम्मेलन में आठ एससीओ सदस्य देशों के नेता भाग लेंगे जिनमें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी शामिल हैं। सम्मेलन के दौरान पिछले दो दशकों में संगठन की गतिविधियों की समीक्षा तथा भविष्य में बहुपक्षीय सहयोग की संभावनाओं के साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के सामयिक मुद्दों पर भी चर्चा होने की उम्मीद है।
फिलहाल यह पूर्णतया स्पष्ट नहीं है कि श्री मोदी शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे या नहीं, हालांकि विदेश मंत्रालय ने कहा है कि उनके (श्री मोदी) शिखर सम्मेलन के मौके पर कुछ द्विपक्षीय बैठकें करने की संभावना है।
एससीओ सदस्य देशों के अन्य नेताओं में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कसीम-जोमार्ट टोकायव, किर्गिज़ गणराज्य के राष्ट्रपति सदिर जापारोव और ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमोन शामिल हैँ। इसके अलावा तीन पर्यवेक्षक देशों और चार आमंत्रित अतिथि देशों के नेता भी शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। पर्यवेक्षक देशों के नेताओं में बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको, ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी और मंगोलियाई राष्ट्रपति उखनागिन खुरेलसुख प्रमुख हैँ। जिन नेताओं को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है उनमें तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोआन, अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव, आर्मेनिया के प्रधान मंत्री निकोल पशिनियन और तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति सर्दार बर्दीमुहामेदो हैं।