मोदी ने की सऊदी अरब के शाह से फोन पर बात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रात सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुलअजीज़ अल सऊद से टेलीफोन पर संपर्क किया;

Update: 2020-09-10 01:53 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रात सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुलअजीज़ अल सऊद से टेलीफोन पर संपर्क किया और दोनों नेताओं ने कोविड 19 महामारी के परिप्रेक्ष्य में वैश्विक चुनौतियों पर विश्वास व्यक्त किया।

विदेश मंत्रालय ने आज रात यहां बताया कि श्री मोदी ने सऊदी अरब के शाह को फोन किया और कोविड 19 महामारी के संदर्भ में वैश्विक चुनौतियों पर विचारों का आदान प्रदान किया।

अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री ने सऊदी अरब द्वारा जी-20 की अध्यक्षता के दौरान प्रदान किये गये नेतृत्व की सराहना की और दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जतायी कि जी-20 की अध्यक्षता के दौरान लिये गये फैसलों से महामारी को लेकर समन्वित प्रयासों को बल मिला है। इसके लिए जी-20 के स्तर पर उठाये गये कदमों के महत्व को रेखांकित किया है। उन्होंने जी-20 के एजेंडा की प्रमुख प्राथमिकताओं पर चर्चा की।

दोनों नेताओं ने भारत एवं सऊदी अरब के बीच द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और प्रत्येक क्षेत्र में संबंधाें एवं सहयोग को और मजबूत करने का संकल्प व्यक्त किया। श्री मोदी ने कोविड 19 महामारी के दौरान सऊदी अधिकारियों द्वारा भारतीय कामगारों को दी गयी सहायता के लिए शाह सलमान के प्रति विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।

श्री मोदी ने सऊदी अरब के शाह, शाही परिवार के अन्य सदस्यों तथा देशवासियों की कुशलता एवं अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कीं।

Full View

Tags:    

Similar News