प्रधानमंत्री पद की गरिमा के प्रतिकूल है मोदी का भाषण : कमलनाथ
कांग्रेस के मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उनके गृह नगर छिंदवाड़ा में दिये गये भाषण को प्रधानमंत्री पद की गरिमा के प्रतिकूल बताया है;
भोपाल। कांग्रेस के मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उनके गृह नगर छिंदवाड़ा में दिये गये भाषण को प्रधानमंत्री पद की गरिमा के प्रतिकूल बताया है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए यहां कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी छिंदवाड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करने आये थे। प्रधानमंत्री से उम्मीद थी कि वे छिंदवाड़ा के विकास माॅडल की तारीफ करने के साथ ही अहम मुद्दों और विकास पर अपनी सरकार के कामकाज पर बात करेंगे, लेकिन प्रधानमंत्री ने अपने पद की गरिमा के प्रतिकूल व्यक्तिगत टिप्पणियों एवं झूठे आरोपों पर अपना भाषण केंद्रित रखा।
कमलनाथ ने कहा, “ यह काफी आश्चर्यजनक है कि प्रधानमंत्री आज छिंदवाड़ा में बड़े ही कन्फ्यूज्ड हो गये। जो शब्द मेरे द्वारा नहीं कहे गये, उसे मेरे मुंह में परोसकर वे झूठ पर आधारित भाषण देते रहे। साथ ही निम्न स्तरीय टिप्पणियां भी की। देश के सर्वोच्च पद पर बैठे व्यक्ति से ऐसे भाषण की कतई उम्मीद नहीं थी। ”