मोदी का छह साल, कांग्रेस के 60 साल से बेहतर : नरेंद्र सिंह तोमर

केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को दावा किया कि कांग्रेस के छह दशकों के शासन में जितने विकास कार्य नहीं हुए;

Update: 2020-06-24 21:26 GMT

वाराणसी । केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को दावा किया कि कांग्रेस के छह दशकों के शासन में जितने विकास कार्य नहीं हुए, उससे अधिक नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने छह वर्षों के कार्यकाल में किया है।

तोमर ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्वांचल क्षेत्र की वर्चुअल ‘जनसंवाद रैली’ को मुख्य अतिथि संबोधित के तौर पर संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला किया और केंद्र सरकार की उपब्धियों का बखान किया।

रैली का आयोजन केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष पूर्ण होने एवं प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने की दृष्टि से की गई थी।
 

तोमर ने कहा, “पिछले एक वर्ष में देश ने उन समस्याओं का समाधान होते देखा है जिनकी पहले किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। चाहे वह जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35ए का हटाने का मामला हो, तीन तलाक का खात्मा, नागरिकता संशोधन कानून का लागू करना या फिर श्री राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना हो।

उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2019-20 जहां एक ओर उपलब्धियों से भरा वर्ष रहा है, वहीं यह चुनौतियों को अवसर में भी बदलने का वर्ष रहा है। कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस तरह से कोरोना के खिलाफ देश को एकजुट किया है, वह एक बेमिसाल है।

केंद्रीय मंत्री कहा कि समय पर लॉकडाउन के फैसले से न केवल कोरोना के प्रसार को काबू में रखने में सफलता मिली बल्कि हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था में व्यापक सुधार हुआ है। प्रधानमंत्री के एक आह्वान पर पूरा देश एकजुट हो जाता है जिसका उदाहरण हम ‘जनता कर्फ्यू, कोरोना वॉरियर्स के सम्मान, दीये जलाने और कोरोना वॉरियर्स पर पुष्पवर्षा’ जैसे कार्यक्रमों के जरिये देख चुके हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में न केवल देश को एकजुट किया बल्कि वे दुनिया के देशों को भी एक मंच पर लाने में सफल हुए। चाहे वह प्रधानमंत्री की अपील पर 20 देशों की या फिर सार्क देशों की बैठक की पहल। पूरी दुनिया ने कोरोना के खिलाफ विश्व को राह दिखाने के लिए हमारे श्री मोदी के नेतृत्व की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है।

श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 1.70 लाख करोड़ रुपये के गरीब कल्याण पैकेज और 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत अभियान से देश की अर्थव्यवस्था से लेकर गाँव, गरीब और किसानों की खुशहाली का नया रास्ता निकाला है। उन्होंने कहा कि ये पैकेज तीन साल में भारत को आत्मनिर्भर बनाने का ‘विजन’ है। उन्होंने कहा कि इस पैकेज के तहत एमएसएमई के लिए साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये, कृषिगत बुनियादी विकास के लिए एक लाख करोड़ रुपये, 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स के लिए 5000 करोड़ रुपये और प्रवासी मजदूरों के लिए शुरूआती 3500 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।

रैली के दैरान केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेये तथा भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह मंच पर उपस्थित थे। रैली को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी संबोधित किया। रैली का संचालन प्रदेश महामंत्री सलिल विश्नोई ने एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह ने किया इस दौरान काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव उपस्थित थे।

भाजपा की काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि जनसंवाद वर्चुअल रैली के दौरान वाराणसी महानगर में नौ इवेंट्स पोइन्ट बनाये गए थे, जहां से विभिन्न वर्गों, समुदाय के बहुत से लोग सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए समूह में रैली में शामिल हुए।


Full View


 

Tags:    

Similar News