मायावती ने मोदी के रोड शो पर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश का बनारस आज कुरूक्षेत्र का मैदान बना हुआ है। आज जहां पीएम मोदी और राहुल-अखिलेश यादव ने वारणसी में रोड शो किया तो वहीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी रोहनिया में जनसभा को संबोधित किया।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-04 15:57 GMT
रोहनिया। उत्तर प्रदेश का बनारस आज कुरूक्षेत्र का मैदान बना हुआ है। आज जहां पीएम मोदी और राहुल-अखिलेश यादव ने वारणसी में रोड शो किया तो वहीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी रोहनिया में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीएम के रोड शो को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि रोड शो में आई भीड़ बाहर से बुलाई गई थी। जो चुनाव में वोट नहीं करेंगे।
मायावती ने कहा कि रोड शो से केवल माहौल बनाया गया है। लेकिन वोट स्थानीय लोग देते हैं, जो हमारी रैली में मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि सपा-बीजेपी के जो लोग सड़कें नापने की कोशिश कर रहे हैं, वह इनकी दयनीय स्थिति को दिखाता है।