मोदी ने कोरोनावायरस के उपायों के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को सराहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के.पलानीस्वामी के कोरोनावायरस संक्रमण रोकने को लेकर उठाए जा रहे कदमों की तारीफ की;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-21 17:55 GMT
चेन्नई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के.पलानीस्वामी के कोरोनावायरस संक्रमण रोकने को लेकर उठाए जा रहे कदमों की तारीफ की। तमिलनाडु सरकार द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि मोदी ने शनिवार को पलानीस्वामी से फोन पर बात की और इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उठाए जा रहे विभिन्न कदमों की सराहना की।
पलानीस्वामी ने उन उपायों के बारे में मोदी को विस्तार से बताया, जो उनकी सरकार संक्रमण से बचाव के लिए कर रही है।