मोदी ने वर्चुअल तरीके से जी-20 सम्मेलन में लिया हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब के रियाद में शनिवार से शुरु हुए 15वें जी-20 सम्मेलन में वर्चुअल तरीके से हिस्सा लिया;

Update: 2020-11-22 08:51 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब के रियाद में शनिवार से शुरु हुए 15वें जी-20 सम्मेलन में वर्चुअल तरीके से हिस्सा लिया।

जी-20 सम्मेलन का आयोजन रियाद में 21 से 22 नवंबर तक होना है। प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलाजीज अल साउद के निमंत्रण पर वर्चुअल तरीके से इस सम्मेलन में हिस्सा लिया।

श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'जी-20 नेताओं के साथ काफी अच्छी चर्चा हुई। दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के समन्वित प्रयासों से निश्चित रूप से हम इस महामारी से बाहर निकलेंगे। सऊदी अरब का इस वर्चुअल सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए आभार व्यक्त करता हूं।'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'हमारी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता हमारे समाज को सामूहिक रूप से और आत्मविश्वास के साथ संकट से लड़ने के लिए प्रेरित करने में मदद करती है। पृथ्वी गृह के प्रति भरोसे की भावना हमें स्वस्थ और समग्र जीवन शैली के लिए प्रेरित करेगी।'

Full View

Tags:    

Similar News