रोम में इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी से मोदी ने की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी-20 शिखर बैठक की एक दिन पहले आज यहां इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी के साथ द्विपक्षीय बैठक की

Update: 2021-10-29 22:58 GMT

रोम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी-20 शिखर बैठक की एक दिन पहले आज यहां इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी के साथ द्विपक्षीय बैठक की।

श्री मोदी ने देर शाम को पालाज़्ज़ो चीगी पहुंचे और पहली बार श्री द्रागी से प्रत्यक्ष रूप से मुलाकात की। श्री द्रागी ने श्री मोदी का स्वागत किया और इटली की एक सैन्य टुकड़ी ने भारतीय प्रधानमंत्री के सम्मान में सलामी गारद पेश की। इटली की सैन्य टुकड़ी ने भारत एवं इटली के राष्ट्रगान की धुन बजायी।

इसके बाद दोनों नेताओं ने सैन्य टुकड़ी का निरीक्षण करने के उपरांत प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत के लिए अंदर प्रस्थान किया।

Full View

Tags:    

Similar News