मोदी, ममता दोनों कर रहे हैं सांप्रदायिक राजनीति

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) के नेता कन्हैया कुमार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर संप्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगाया;

Update: 2018-12-26 23:42 GMT

कोलकाता। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) के नेता कन्हैया कुमार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर संप्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगाया। कन्हैया कुमार ने देश के संविधान और लोकतंत्र के विरुद्ध काम करने वाले हर किसी के खिलाफ लड़ने की शपथ ली। 

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के स्थापना दिवस पर यहां कुमार ने कहा, "यह सच है कि मोदी लोकतंत्र का विनाश कर रहे हैं और लोकतांत्रिक संस्थानों को बदनाम कर रहे हैं। इसलिए हर किसी को उनके खिलाफ एकजुट होना चाहिए, लेकिन यह भी सच है कि दिल्ली में बैठकर मोदी जो देश में कर रहे हैं वही कोलकाता में बैठकर दीदी (ममता) कर रही हैं।"

उन्होंने दावे के साथ कहा, "भारत को फिर बांटने की साजिश है। हमारा मुख्य मकसद लोकतंत्र की रक्षा होना चाहिए। अगर कोई स्वेच्छाचारी शासन स्थापित करना चाहता है और लोकतंत्र को नष्ट करना चाहता है तो हम मोदी और दीदी के साथ एक ही तरीके से लड़ेंगे।"

बंगाल को बहु-सांस्कृतिक प्रदेश बताते हुए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ के पूर्व प्रेसिडेंट ने कहा कि सांप्रदायिक ताकतें हमेशा बंगाल के सामाजिक ताना-बाना को नष्ट करके अपनी विभाजनकारी राजनीति का ब्रांड बनाना चाहती हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News