मोदी ने महबूबा को बाढ़ से निपटने के लिए हर मदद का आश्वासन दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को राज्य में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए हर प्रकार की केंद्रीय सहायता और मदद देने का आज आश्वासन दिया;

Update: 2017-04-07 11:27 GMT

नयी दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को राज्य में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए हर प्रकार की केंद्रीय सहायता और मदद देने का आज आश्वासन दिया।

 मोदी ने आज सुबह ट्वीट कर कहा,“राज्य में बाढ़ की स्थिति के बारे में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बात हुई। स्थिति से निपटने के लिए केंद्र की अोर से सभी प्रकार के सहयोग की पेशकश की गयी। ” उन्होंने महबूबा से फोन पर बातचीत भी की।

रिपोर्टाें के मुताबिक जम्मू कश्मीर में झेलम नदी राम मुंशीबाग के पास खतरे के निशान से 18 फीट उपर और कुछ स्थानों पर 19 फीट से उपर बह रही है। किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए राज्य पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए घाटी के सभी जिलों में आपात नियंत्रण कक्ष खोले गए हैं। 
 

Tags:    

Similar News