मोदी केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग कर रहे हैं : पटवारी

मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बदले की भावना के चलते केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग विपक्षी दलों के खिलाफ कर रहे हैं;

Update: 2019-04-09 02:37 GMT

इंदौर। मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बदले की भावना के चलते केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग विपक्षी दलों के खिलाफ कर रहे हैं।

श्री पटवारी ने यहां पत्रकारों से कहा कि आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में भी मोदी सरकार ने केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग विपक्षी नेताओं को दबाने के लिए किया। उनसे मुख्यमंत्री कमलनाथ के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी प्रवीण कक्कड़ और अन्य लोगों के ठिकानों पर आयकर विभाग के छापों के संबंध में सवाल किया गया था। 

श्री पटवारी ने कहा कि श्री मोदी लगातार बदले की भावना से कार्य करते आ रहे हैं। यही कारण है कि आज का बुद्धिजीवी श्री मोदी की कार्यप्रणाली की आलोचना कर रहा है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं होता तो भाजपा अध्यक्ष अमित शाह केे पुत्र की कंपनी संबंधी मामले की जांच क्यों नहीं की गयी। भाजपा नेताओं से जुड़े अनेक प्रकरण हैं, उनमें केंद्र सरकार ने इस तरह की कार्रवाई क्यों नहीं की। 

श्री पटवारी यहां भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (भाराछासं) के एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। 

Full View

Tags:    

Similar News