प्रवर्तन एजेंसियों के जरिए राजनीतिक लड़ाई लड़ रहे हैं मोदी: केजरीवाल

भाजपा नीत केंद्र सरकार पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि प्रधानमंत्री मोदी प्रवर्तन एजेंसियों के जरिए राजनीतिक लड़ाई लड़ रहे;

Update: 2019-01-25 18:30 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए हुए आम आदमी पार्टी(आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आज यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रवर्तन एजेंसियों के जरिए राजनीतिक लड़ाई लड़ रहे हैं और उन्होंने किसी भी विपक्षी को नहीं बख्शा है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, "मोदी प्रवर्तन निदेशालयों के जरिए राजनीतिक लड़ाई लड़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव से लेकर मायावती तक और बंगाल में ममता बनर्जी और दिल्ली में आप से। मोदी-शाह की जोड़ी ने अपने किसी भी राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को नहीं बख्शा है।"

केजरीवाल ने यह ट्वीट पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के एक ट्वीट की प्रतिक्रिया में किया, जिसमें उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि क्या भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले हताश हो गई है।

Modi ji is fighting political battles thro enforcement agencies. From @yadavakhilesh & Mayawati in UP to @MamataOfficial in Bengal n AAP in Delhi Modi-Shah duo has spared no political opponent. https://t.co/a4ZBigaEVR

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 25, 2019


 

उन्होंने(ममता ने) ट्वीट किया, "अखिलेश यादव से मायावतीजी तक, किसी को भी नहीं बख्शा गया है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक। पूर्व से लेकर पश्चिम तक। भाजपा का राजनीतिक प्रतिशोध। क्या वे डर गए हैं? क्या वे हताश हैं?"

Full View

Tags:    

Similar News