मोदी ने वाराणसी पोर्ट का किया उद्घाटन, मालवाहक जहाज की अगवानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी में गंगा नदी के पहले मल्टी-मॉडल टर्मिनल बिल्ट का उद्घाटन किया। वाराणसी उनका संसदीय क्षेत्र है;
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी में गंगा नदी के पहले मल्टी-मॉडल टर्मिनल बिल्ट का उद्घाटन किया। वाराणसी उनका संसदीय क्षेत्र है। मोदी के साथ जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने भी देश के पहले मालवाहज जहाज की अगवानी की, जो हाल में ही विकसित इनलैंड वाटरवे से होते हुए कोलकाता से पेप्सीको इंडिया का माल लेकर आई है।
यह जहाज पश्चिम बंगाल से 30 अक्टूबर को रवाना हुआ है।
समारोह में मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।
वाराणसी का इनलैंड पोर्ट केंद्र सरकार द्वारा विकसित किए जा रहे अंतर्देशीय जलमार्ग की श्रृंखला का पहला मार्ग है।
नेशनल वाटरवे-1 (हल्दिया-वारणसी) को विश्व बैंक की मदद से विकसित किया गया है, जिसकी अनुमानित लागत 5,369.18 करोड़ रुपये है। इसमें आधी रकम केंद्र सरकार और आधी विश्व बैंक ने लगाई है।