पुलवामा हमले पर बोले मोदी, अब बातचीत का समय बीत चुका है

भारत और अर्जेंटीना ने आतंकवाद के खात्मे के लिए मिलकर काम करने की आज प्रतिबद्धता व्यक्त की और मोदी ने कहा कि पुलवामा हमले ने साफ कर दिया है कि बातचीत का समय अब बीत चुका है;

Update: 2019-02-18 20:36 GMT

नयी दिल्ली। भारत और अर्जेंटीना ने आतंकवाद के खात्मे के लिए मिलकर काम करने की आज प्रतिबद्धता व्यक्त की तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पुलवामा हमले ने साफ कर दिया है कि बातचीत का समय अब बीत चुका है। 

भारत की यात्रा पर आये अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मारिस्यो माक्री के साथ प्रतिनिधि मंडल स्तर की वार्ता के बाद एक संयुक्त मीडिया ब्रीफिंग में मोदी ने कहा, “पुलवामा में निर्दयी हमले ने यह साफ कर दिया है कि बातचीत का समय अब बीत चुका है।

आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी कदम नहीं उठाने या कड़ा रुख अख्तियार करने में हिचकिचाहट से वास्तव में आतंकवाद को बढ़ावा मिलता है।”

Full View

Tags:    

Similar News