मोदी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बधाई दी है

Update: 2021-08-15 08:41 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने रविवार को एक ट्वीट संदेश में कहा, "आप सभी को 75वें स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई। आजादी के अमृत महोत्सव का यह वर्ष देशवासियों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार करे। जय हिंद! "

उल्लेखनीय है कि आज देश भर में 75 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। राष्ट्र आजादी का ‘अमृत महोत्सव’ मना रहा है तथा पूरा देश देशभक्ति की भावना में डूबा हुआ है। देशभर में ध्वजारोहण और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्य आयोजन राजधानी के ऐतिहासिक लाल किले पर हो रहा है जिसमें प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News