मोदी ने देश को विजयदशमी पर राष्ट्र को शुभकामनाएं दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश को विजयदशमी के अवसर पर बधाई दी। मोदी ने ट्वीट किया, "विजयदशमी के पावन अवसर पर सभी को शुभकामानाएं।";
By : एजेंसी
Update: 2017-09-30 10:46 GMT
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश को विजयदशमी के अवसर पर बधाई दी। मोदी ने ट्वीट किया, "विजयदशमी के पावन अवसर पर सभी को शुभकामानाएं।"
विजयदशमी के दिन मां दुर्गा की पूजा के 10 दिवसीय पर्व नवरात्रि उत्सव का समापन होता है। इसे दशहरा के नाम से भी जाना जाता है।ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान राम ने रावण को पराजित किया था। इसलिए इसे बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में भी मनाया जाता है।