देश की सबसे पुरानी पार्टी को तबाह करने की कोशिश कर रही मोदी सरकार: सोनिया

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने आज आरोप लगाया कि मोदी सरकार ‘सत्ता के मद’ में देश की सबसे पुरानी पार्टी को तबाह करने की भरसक कोशिश कर रही है,;

Update: 2018-03-17 17:24 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने आज आरोप लगाया कि मोदी सरकार ‘सत्ता के मद’ में देश की सबसे पुरानी पार्टी को तबाह करने की भरसक कोशिश कर रही है, लेकिन कांग्रेस उसके तानाशाही तौर-तरीकों के आगे कभी नहीं झुकेगी। 

 गाँधी ने कांग्रेस के 84वें महाधिवेश में अपने संबोधन में कहा “अहंकारी और सत्ता में मदमस्त सरकार ने कांग्रेस को तबाह करने में कोई कसर नहीं रखी है। वह साम, दाम, दंड, भेद सभी तरीकों से यह करने में लगी है, लेकिन कांग्रेस सत्ता के अहंकार के आगे न कभी झुकी है, और न कभी झुकेगी।”

उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार तानाशाही तौर-तरीकों से विपक्ष के खिलाफ फर्जी मुकदमे चला रही है और मीडिया को दबाने में लगी है। कांग्रेस उसके इन सब कारनामों का पर्दाफाश कर रही है। सरकार के भ्रष्टाचार का पार्टी सबूतों के साथ खुलासा कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘न खाऊँगा, न खाने दूँगा’ के नारे पर उन्होंने कहा कि उनके इस तरह के वादे वोट और कुर्सी हथियाने की चाल थे।
 

Tags:    

Similar News