मोदी सरकार के वादे ठंडे बस्ते में, आरएसएस के एजेंडे को आगे बढ़ाया: राजद

राजद ने भाजपानीत नरेन्द्र मोदी सरकार के चार साल की उपलब्धियों को निराशाजनक एवं अधिनायकवाद की ओर बढ़ता कदम करार दिया ।;

Update: 2018-05-28 18:05 GMT

पटना। बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत नरेन्द्र मोदी सरकार के चार साल की उपलब्धियों को निराशाजनक एवं अधिनायकवाद की ओर बढ़ता कदम करार दिया और कहा कि लोकसभा चुनाव के समय जो लोगों से वादा किया गया था उसे ठंडे बस्ते में डालकर केवल राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के एजेंडे को आगे बढ़ाया जा रहा है। 

राजद के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान पार्षद डॉ. रामचन्द्र पूर्वे ने मोदी सरकार के चार साल के कार्यालय की नाकामियों पर आज यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में नौ पृष्ठों का लेखा-जोखा जारी करते हुए कहा कि एक ओर सरकार का विजन जहां भयावह दिखाई पड़ रहा है वहीं उपलब्धि नकारात्मक रही है। ऐसा लगता है कि देश को एक भयावह भविष्य की ओर ले जाने की कोशिश हो रही है। 

पूर्वे ने कहा कि भारतीय संविधान की जगह मनुस्मृति को लागू करने एवं आरक्षण व्यवस्था को समाप्त करने की साजिश हो रही है। लोकसभा चुनाव के समय भाजपा ने लोगों से जो वादा किया था उसे ठंडे बस्ते में डालकर आरएसएस के एजेंडे को आगे बढ़ाया जा रहा है। शासन और प्रशासन में आरएसएस का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधान सचिव समेत देश के अन्य शीर्ष पदों पर आरएसएस से सम्बद्ध लोगों को सुनियोजित तरीके से नियुक्त किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News