मोदी सरकार के नौ वर्ष गरीब कल्याण एवं देश विकास को समर्पित : चौधरी
राजस्थान में अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के नौ वर्ष गरीब कल्याण एवं देश विकास को समर्पित रहे हैं;
अजमेर। राजस्थान में अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के नौ वर्ष गरीब कल्याण एवं देश विकास को समर्पित रहे हैं।
श्री चौधरी आज ग्राम पंचायत बांदरसिंदरी में विकास कार्यों का लोकार्पण करने के बाद जन समूह को मोदी सरकार की उपलब्धियों से अवगत करा रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं। धारा 370, तीन तलाक जैसे अभिशाप हटाए गए तो करोड़ों लोगों की आस्था के केंद्र भगवान श्रीराम का मंदिर 500 वर्षों बाद अपनी भव्यता के साथ मूर्तरूप लेने जा रहा है।
श्री चौधरी ने गत नौ वर्ष सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित बताते हुए कहा कि मोदी ने देश में भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगाने का काम किया है। करोड़ों गरीब परिवार के खातों में सीधा पैसा जा रहा है, किसानों के खाते में भी सम्मान निधि योजना की राशि पहुंच रही है।
उन्होंने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में जनधन योजना, उज्जवला योजना, आवास योजना, हर घर शौचालय योजना के जरिए महिलाओं के आत्म सम्मान के साथ साथ उनके जीवन को सरल करने का काम किया है।