मोदी सरकार रोजगार देने के मामले में चीन के मुकाबले फिसड्डी है : राहुल

मिशन 2019 को धार देने की कवायद में मोदी सरकार को घेरने में जुटे राहुल ने बेरोजगारी दूर करने की ‘मेक इन इंडिया’ समेत केन्द्र सरकार की अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं को चीन के मुकाबले फिसड्डी करार दिया है;

Update: 2017-10-05 23:19 GMT

अमेठी। मिशन 2019 को धार देने की कवायद में नरेन्द्र मोदी सरकार को घेरने में जुटे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी दूर करने की ‘मेक इन इंडिया’ समेत केन्द्र सरकार की अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं को चीन के मुकाबले फिसड्डी करार दिया है।

अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन आज यहां श्री गांधी ने सीधे तौर पर मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुये कहा “ बेरोजगारी दूर करने के लिये बड़े बड़े वायदे करने वाली केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार वास्तव में पूरी तरह असफल साबित हो चुकी है।

तेजी से विकसित अर्थव्यवस्था चीन से अगर तुलना करें तो पड़ोसी मुल्क हर एक दिन 50 हजार नौकरियां पैदा करता है जबकि श्री मोदी की मेक इन इंडिया, स्टार्ट अप एवं स्टैंड अप इंडिया योजनायें मिलकर भी मात्र 450 नौकरियां प्रतिदिन पैदा करती हैं।

Full View

Tags:    

Similar News