मोदी सरकार योग पर लुटा रही है पैसा : मायावती

केन्द्र की राजग सरकार द्वारा दलित नेता रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाये जाने की घोषणा के महज एक दिन बाद बसपा ने आज मोदी सरकार पर पिछडे और गरीब वर्ग की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है;

Update: 2017-06-21 16:46 GMT

लखनऊ। केन्द्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार द्वारा दलित नेता रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाये जाने की घोषणा के महज एक दिन बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने आज मोदी सरकार पर पिछडे और गरीब वर्ग की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है।

सुश्री मायावती का दावा है कि देश के युवा और गरीब तबके को रोजगार और कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने की बजाय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रमों पर जनता की गाढी कमाई लुटा रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार को अपने संसाधनो, समय और ऊर्जा का उपयोग संवैधानिक दायित्वों के निर्वहन में करना चाहिये।

देश के कराेड़ाें मेहनतकश बेसहारा ग़रीबों, मजदूरों, किसानों और बेराेजगाराें को राेजगार दिलाकर उनके परिवार का पेट भरने की असली ज्वलन्त समस्या का समाधान करने में केन्द्र एवं प्रदेश सरकाराें की शक्ति, संसाधन और समय का इस्तेमाल करने की वास्तविक संवैधानिक जिम्मेदारी निभाने के बजाय भाजपा की माेदी सरकार सरकारी धन एवं संसाधन का इस्तेमाल ’पेट भरे’ लोगों पर ही ज्यादा केन्द्रित कर रही है।
इस कारण किसान वर्ग का इस गरीब एवं किसान-विरोधी नीति और कार्यक्रम के खिलाफ विराेध प्रदर्शन उचित एवं स्वाभाविक है।

Tags:    

Similar News