ब्लू टिक के लिए मोदी सरकार लड़ रही है, कोविड टीका चाहिए तो आत्मनिर्भर बनो: राहुल गांधी

ट्विटर और केंद्र सरकार के बीच हुए टकराव अब राजनीति रूप लेता जा रहा;

Update: 2021-06-06 14:53 GMT

नई दिल्ली। ट्विटर और केंद्र सरकार के बीच हुए टकराव अब राजनीति रूप लेता जा रहा है। इस टकराव पर शनिवार को कटाक्ष करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार ब्लू टिक के लिए लड़ रही है, जबकि लोगों के पास टीकों के लिए आत्मनिर्भर होने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। राहुल गांधी ने रविवार को हिंदी में एक ट्वीट में कहा, "मोदी सरकार ब्लू टिक के लिए लड़ रही है और अगर आपको कोविड का टीका चाहिए, तो आपको आत्मनिर्भर बनना होगा।"

ब्लू टिक के लिए मोदी सरकार लड़ रही है-
कोविड टीका चाहिए तो आत्मनिर्भर बनो!#Priorities

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 6, 2021

उन्होंने कहा कि महामारी के बीच मोदी सरकार की प्राथमिकताएं अलग हैं।

राहुल गांधी का हमला केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय द्वारा नए आईटी नियमों का पालन न करने पर ट्विटर को अपना अंतिम नोटिस भेजे जाने के बाद आया है । सरकार ने अमेरिका स्थित मुख्यालय वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मानदंडों का पालन करने में विफल रहने पर फिर से दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है।

मंत्रालय द्वारा भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि ट्विटर इंक द्वारा 26 मई, 2021 को लागू होने वाले नियमों का पालन ना करने के मद्देनजर परिणाम का पालन करना होता है।

Tags:    

Similar News