मोदी सरकार छोटे उद्यमियों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध: गिरिराज

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह ने मोदी सरकार की छोटे उद्यमियों की मदद करने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए आज कहा कि छोटे कारोबारियों को अपनी वार्षिक योजना बनानी चाहिए। ;

Update: 2018-02-20 18:40 GMT

नयी दिल्ली।  केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह ने मोदी सरकार की छोटे उद्यमियों की मदद करने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए आज कहा कि छोटे कारोबारियों को अपनी वार्षिक योजना बनानी चाहिए। 

 सिंह ने यहां एक कार्यक्रम में क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इसकी निधि 2500 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 7500 करोड़ रुपए कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि क्रेडिट गारंटी योजना ने रोजगार के सृजन में भारी योगदान दिया है। इसलिए सरकार ने इस पर विशेष ध्यान का निश्चय किया है।

उन्होेंने कहा कि इस योजना के तहत छोटे उद्यमियों को आसानी ऋण उपलब्ध कराया जाता है और यह ऋण उन लाेगों के लिए जिन्हें वास्तव में पूंजी की जरुरत है। उन्हाेंने दावा किया कि छोटा उद्यमी ऋण लेकर कभी विदेश नहीं भागा है और उसने अपनी पाई-पाई वापस की है। 

सिंह ने कहा कि बैंकों को छोटे कारोबारियों को उदारता से ऋण देना चाहिए क्योंकि छोटे कारोबार से रोजगार में इजाफा होता है। सरकार ने कारोबार के अनुकूल माहौल बनाने के लिए कई प्रशासनिक, नीतिगत और प्रक्रियागत सुधार किए है और सरकार हमेशा छोटे उद्यमियों की मदद करने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि छोटे उद्यमियों को भी अपने आगामी वर्ष की योजना घोषित करनी चाहिए और यह बताना चाहिए कि वे अगले वर्ष कितने लोगों काे रोजगार दे सकते हैं। इससे सरकार को उनकी मदद करने में सहायता मिलेगी।

केंद्रीय मत्री ने एक सर्वेक्षण के हवाले से कहा कि देश के 74 प्रतिशत छोटे उद्यमियों की योजना अगले वर्ष पांच से सात करोड़ लोगों को रोजगार देने की हैं। इससे देश मे करोड़ों नौकरियों के अवसर पैदा होंगे।

Tags:    

Similar News