मोदी केरल में पद्मनाभ स्वामी मंदिर गए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां मंगलवार को श्री पद्मनाथ स्वामी मंदिर में प्रभु के दर्शन किए और इसके साथ ही केरल का उनका संक्षिप्त दौरा संपन्न हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-15 22:09 GMT
तिरुवनंतपुरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां मंगलवार को श्री पद्मनाथ स्वामी मंदिर में प्रभु के दर्शन किए और इसके साथ ही केरल का उनका संक्षिप्त दौरा संपन्न हो गया। कोल्लम से यहां पहुंचे मोदी सीधे मंदिर गए, जहां सैकड़ों की संख्या में लोग उनका इंतजार कर रहे थे। कोल्लम में उन्होंने दो बैठकों में हिस्सा भी लिया।
मोदी मंदिर में लगभग 15 मिनट रहे। बाद में वह हवाईअड्डे गए और वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।