विभिन्न त्योहारों के मौके पर मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाऐं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बोहाग बीहू, पोइला बैसाख, वीशू और पुथांदु के मौके पर राष्ट्र को बधाई दी;

Update: 2017-04-14 13:47 GMT

नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बोहाग बीहू, पोइला बैसाख, वीशू और पुथांदु के मौके पर राष्ट्र को बधाई दी। 

मोदी ने ट्वीट कर कहा, "विभिन्न त्याहारों के मौके पर संपूर्ण भारत के लोगों को बधाई। कामना करता हूं कि यह शुभ दिन सभी के जीवन में खुशियां और सम्पन्नता लाए।"

प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, "मेरे सभी बांग्ला दोस्तों को शुभ नव वर्ष। आप सभी को पोइला बैसाख की बधाई। प्रार्थना करता हूं कि आपका आने वाला साल शानदार हो।" मोदी ने बोहाग बीहू के मौके पर असम के लोगों को और तमिलनाडु के लोगों को नववर्ष की बधाई दी।

उन्होंने कहा, "मेरे तमिल भाइयों और बहनों को पुथांडु की शुभकामनाएं। कामना करता हूं कि आने वाला साल आपके लिए खुशियों, अच्छे स्वास्थ्य और सम्पन्नता से भरपूर हो।" मोदी ने केरल के लोगों के नववर्ष वीशू के मौके पर भी शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने ट्वीट किया, "वीशू के खास मौके पर मैं केरल के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि आने वाला साल खुशियां और अच्छा स्वास्थ्य लाए।"

इसी के साथ मोदी ने ओडिशा के लोगों को भी महा विशुभ संक्रांति के मौके पर शुभकानाएं दी।

Tags:    

Similar News