मोदी ने देश का सम्मान पूरे विश्व में बढ़ाया: अमर सिंह

सपा के पूर्व महासचिव अमर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ में कसीदे गढते हुये कहा कि उनकी बेहतरीन कार्यशैली और कुशल विदेश नीति की बदौलत आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है।;

Update: 2018-05-07 12:12 GMT

मऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व महासचिव अमर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ में कसीदे गढते हुये कहा कि उनकी बेहतरीन कार्यशैली और कुशल विदेश नीति की बदौलत आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है।

जिले के सरवां गांव में एक वैवाहिक समारोह में भाग लेने आये सिंह ने कल रात यहां पत्रकारों से कहा कि  मोदी ने देश का सम्मान पूरे विश्व में बढ़ाया है। उनकी कुशल विदेश नीति का ही परिणाम है कि चीन और पाकिस्तान पूरी दुनिया से अलग-थलग पड़ गये हैं।

उन्होने कहा कि  मोदी समाजवाद के जनक डॉ. राममनोहर लोहिया के अलावा पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी, और दीनदयाल उपाध्याय जैसे महापुरुषों के आदर्शों पर चलते हैं और यही कारण है कि देश में लोकप्रिय नेता की छवि के साथ पूरी दुनिया में भारत का परचम लहरा रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News