मोदी ने असम में नाव दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम में हुई नाव दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि यात्रियों को बचाने की हर संभव कोशिश की जा रही है;
By : एजेंसी
Update: 2021-09-09 09:01 GMT
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम में हुई नाव दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि यात्रियों को बचाने की हर संभव कोशिश की जा रही है।
प्रधानमंत्री ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा , “ असम में हुई नाव दुर्घटना से दुखी हूं। यात्रियों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। मैं सभी की सुरक्षा और कल्याण की प्रार्थना करता हूं।”
उल्लेखनीय है कि उपरी असम में ब्रह्मपुत्र नदी में माजुली द्वीव के समीप बुधवार को दो यात्री नौकाओं की आमने सामने की टक्कर हो गयी । इस दुर्घटना में 100 से अधिक यात्रियों के डूबने की आशंका है।