मोदी ने नीतिसेन भाटिया से हरियाणा के बारे में चर्चा की
प्रधानमंत्री भाजपा के क्षेत्रीय संगठन मंत्री एवं हरियाणा में पार्टी के प्रभारी के रूप में काम कर चुके हैं।;
पानीपत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वयोवृद्ध नेता नीतिसेन भाटिया से प्रदेश में गेहूं की खेतों से कटाई, मजदूरों की समस्या, मंडियों में गेहूं की खरीद, लॉकडाउन से पनपे हालात, स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली, हरियाणा की कानून व्यवस्था को लेकर करीब पांच मिनट तक चर्चा की।
श्री मोदी ने आज सुबह श्री भाटिया से करीब पांच मिनट तक बातचीत की और उनके परिवार का हालचाल जाना। वहीं लॉकडाउन के चलते हरियाणा के हालात पर भी चर्चा की।
प्रधानमंत्री ने प्रदेश में गेहूं की खेतों से कटाई, मजदूरों की समस्या, मंडियों में गेहूं की खरीद, लॉकडाउन से हरियाणा में पनपे हालात, स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली, हरियाणा की कानून व्यवस्था को लेकर करीब पांच मिनट तक चर्चा की। श्री मोदी से बात करने के बाद प्रसन्नचित श्री भाटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री की कार्यप्रणाली तथा समय-समय पर अपने पुराने साथियों का हालचाल जानने के वह मुरीद हैं।
गौरतलब है कि श्री भाटिया पानीपत में पार्टी के स्तंभ माने जाते हैं। शुरूआती युवा अवस्था में ही जनसंघ का दामन थाम चुके श्री भाटिया 1987 में पानीपत नगर पालिका के अध्यक्ष बने। वह कामकाज के मामले में हमेशा सख्त मिजाज रहे और उन्होंने 1991 एवं 1996 में पानीपत विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ें।
प्रधानमंत्री भाजपा के क्षेत्रीय संगठन मंत्री एवं हरियाणा में पार्टी के प्रभारी के रूप में काम कर चुके हैं। इस दौरान उनकी टीम में श्री भाटिया बतौर सदस्य शामिल रहे हैं। पार्टी के कामकाज के दौरान श्री मोदी पानीपत स्थित श्री भाटिया के मॉडल टाउन आवास पर कई बार बैठक करते थे।