मोदी ने गरीबाें अाैर दलिताें की पीड़ा पर कोई ध्यान नहीं दिया: सिद्धारमैया
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारामैया ने अाज आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीबाें अाैर दलिताें की पीड़ा पर कोई ध्यान नहीं देते। ;
मैसूरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारामैया ने अाज आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीबाें अाैर दलिताें की पीड़ा पर कोई ध्यान नहीं देते।
सिद्दारामैया ने कहा कि माेदी सिर्फ छाती पीटते रहते हैं। वह किसी की पीड़ा का एहसास नहीं करते। मुख्यमंत्री ने चामराज विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली काे संबाेधित करते हुए कहा कि पहलवानाें के पास भी 56 इंच का सीना हाेता है, यह कोई विशेष चीज नहीं है। सीना ऐसा होना चाहिए जो गरीबाें की आवाज सुने।
उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्र की सत्ता में अाने के बाद दलिताें के खिलाफ अत्याचाराें में तेजी से वृद्धि हुई है।
उन्हाेंने सवालिया लहजे में कहा, “ मोदी ने क्या अपने राजनीतिक गुरु लालकृष्ण अाडवाणी काे हाशिये पर नहीं पहुंचा दिया? एेसे में क्या हमें माेदी से तमीज सीखनी चाहिए।”