जान बूझकर मोदी की सभाओं के लिये छोटा मैदान चुना जाता है​​​​​​​: मायावती

मोदी की जनसभाओं में उमडने वाली भीड़ को छलावा करार देते हुये बसपा) अध्यक्ष मायावती ने दावा किया कि  मोदी की सभाओं के लिये जान बूझकर छोटा मैदान चुना जाता है। ;

Update: 2017-02-17 17:07 GMT

 फतेहपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभाओं में उमडने वाली भीड़ को छलावा करार देते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने दावा किया कि  मोदी की सभाओं के लिये जान बूझकर छोटा मैदान चुना जाता है। 

एफसीआई मैदान पर आज अायोजित एक चुनावी जनसभा में सुश्री मायावती ने कहा “ मोदी की रैलियों के लिये जान बूझकर छोटा मैदान चुना जाता है और कुर्सियां लगा दी जाती हैं। कैमरों को इस कोण में रखा जाता है कि ज्यादा से ज्यादा भीड दिखायी जा सके। वास्तविकता यह है कि नोटबंदी और आरक्षण जैसे मसलों को लेकर जनता उनको सबक सिखाने के मूड में है। ” 

मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियां साम, दाम, दंड, भेद अपनाकर प्रदेश की सत्ता पर काबिज होना चाहती है मगर राज्य की समझदार जनता उनका यह सपना कभी पूरा नहीं करेगी। 

उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार दलितों, शोषितों, पिछड़ा वर्ग एवं आदिवासियों का शोषण कर रही है। आरएसएस के एजेंडे पर चलकर भाजपा आरक्षण समाप्त करने की फिराक में है। केन्द्र सरकार अल्पसंख्यकों के साथ पक्षपातपूर्ण और सौतेला व्यवहार कर रही है। मुसलमानों के तीन तलाक, पर्सनल लाॅ जैसे मुद्दों पर भाजपा व्यक्तिगत प्रहार कर रही है। आतंकवाद के नाम पर अल्पसंख्यक वर्ग को सन्देह की नजर से देखा जा रहा है। 

Tags:    

Similar News